- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- पानीपुरी बेच रहे एक मुस्लिम युवक की...
पानीपुरी बेच रहे एक मुस्लिम युवक की रहड़ी को पुलिस ने मारी लात, लेकिन दावे का सच कुछ और ही निकला,देखिए वीडियो
- दुकान पर एक बच्ची अपनी मां के साथ पानीपुरी खाने आती हैं।
- महिला पानीपुरी वाले की मदद करती है।
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी पानीपुरी बेच रहा है। उसकी दुकान पर एक बच्ची अपनी मां के साथ पानीपुरी खाने आती है, उसी वक्त एक पुलिसवाला भी वहीं आ जाता है। वह पुलिसवाला भी उनके साथ पानीपुरी खाता है लेकिन जब पैसे देने की बारी आती है तो वह उस पानीपुरी वाले से लड़ने लगता है और उसकी रेहड़ी को लात मारकर गिरा देता है। जिसके बाद रेहड़ी पर अपनी बेटी को पानीपुरी खिलाने लाई महिला पुलिसवाले को ऐसा करने से रोकती है। लेकिन वह पुलिस वाला किसी की भी बात नहीं सुनता और वहां से बिना पैसे दिए चला जाता है। इसके बाद महिला उस पानीपुरी वाले की मदद करने लगती है।
इस वीडियो को शेयर करते सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि मुस्लिमों पर अत्याचार किया जा रहा है। मोहम्मद शेर अली नाम के एक व्यक्ति ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर 1 मिनट 17 सेकंड का एक वीडियो को शेयर किया और उसमें लिखा कि - देखें भारत में किस तरह से मुसलमानों के ऊपर जुल्म किया जाता है। फिर भी हम मुसलमान खुश हैं। क्योंकि अल्लाह पर यकीन है और दिल में सब्र है। इसीलिए कोई भी ताकत हमारा कुछ नहीं कर पाती है। इस वीडियो को और भी बहुत से यूजर द्वारा इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
— Mohammad Sher Ali (@SpeakMdAli) July 3, 2023
इस वीडियो की पड़ताल करने के बाद यह सच सामने आया कि यह वीडियो यूट्यूब के वेरिफाइड अकाउंट 3RD EYE पर 26 जून 2023 को अपलोड किया गया था। जो सिर्फ मनोरंजन के लिए ड्रामा और पेरोडी वीडियो बनाता है। वायरल हो रहे इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में एक डिसक्लेमर भी दिया गया था जिसमें लिखा था- देखने के लिए धन्यवाद! कृपया ध्यान दें यह चैनल स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी दिखाता है।
इस बात से यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया जिस दावे के साथ वीडिया शेयर किया जा रहा है वह गलत और भ्रामक है।
Created On :   7 July 2023 11:16 PM IST